नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ 13 अप्रैल से,तैयारियां पूरी-सारण

संदेश कुमार जलालपुर/कोपा पत्रकार
———————————————–
जलालपुर – प्रखंड के देवरिया पंचायत के पोझियां गांव में काली माई मंदिर के परिसर में नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ की शुरुआत 13 अप्रैल से होगा। यज्ञ के आयोजनकर्ता घनश्याम सिंह व पप्पू सिंह ने बताया कि 13 अप्रैल को पोझिया से रिविलगंज तक कलश यात्रा प्रारंभ होगी।प्रतिदिन प्रवचन का कार्यक्रम होगा तथा रंगारंग कार्यक्रम भी रात्रि में होगा।

बनारस के आचार्य और विद्वान पंडितों के द्वारा यज्ञ करवाया जा रहा है।यज्ञ के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जाएगा। पप्पू सिंह ने बताया कि विश्व कल्याण के लिए बाल व्यास अनिकेत कृष्ण शास्त्री जी महाराज श्री धाम वृंदावन भागवत कथा का वाचन करेगें। समापन 21 अप्रैल को होगा।वहीं सकड्डी बाजार पर गढ़देवी माता मंदिर परिसर में भी महायज्ञ का आयोजन किया गया है। संत विवेका दास के सानिध्य में आयोजित होने वाले महायज्ञ की तैयारियां पूरी कर ली गई है। आयोजन समिति के जदयू के प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, डीलर संघ के अध्यक्ष मुकेश भारती ने बताया कि भव्य कलशयात्रा निकाली जाएगी।

Ravi sharma

Learn More →