नमक की कालाबाजारी करने पर कड़ी कार्यवाही करने आदेश जारी-रायपुर

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर — छत्तीसगढ़ में नमक की किल्लत को लेकर फैल रहे अफवाहों के बीच लोग दुकानों में अधिक कीमतों में नमक खरीदने के लिये मजबूर हो रहे हैं, वहीं दुकानदार भी मौके का फायदा उठाते हुए ज्यादा दाम पर बिक्री करते नजर आ रहे हैं। इस संबंध में मिल रही सूचनाओं पर सरकार की ओर से नमक की आपूर्ति और उपलब्धता में कोई कमी होने की बात कहते हुये कालाबाजारी करने वालों पर कार्रवाई करने कलेक्टरों को निर्देशित किया है।


इस संबंध में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय आयुक्त डॉ. कमलप्रीत सिंह ने सभी कलेक्टरों को पत्र जारी कर नमक को लेकर प्रदेश में फैले अफवाह की ओर ध्यान आकर्षित करते हुये नमक के थोक और खुदरा व्यापारियों को बैठक लेकर नमक की उपलब्धता की जानकारी लेने के साथ अधिक मूल्य पर बेचने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी देने, थोक व्यापारियों को विक्रय स्थल पर नमक का स्टॉक और थोक विक्रय मूल्य प्रदर्शित करने, लोगों के बीच नमक को थोक और खुदरा मूल्य की जानकारी देने कहा है। इसके अलावा जिलों में स्थापित कंट्रोल रूम का नंबर प्रचारित करने कहा है, जिससे उपभोक्ता कालाबाजारी के संबंध में सूचना-शिकायत दे सके। इसके साथ ही खाद्य विभाग, नाप-तौल विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा समय-समय पर आकस्मिक जांच कराने और कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने कहा है।

Ravi sharma

Learn More →