धारावाहिक में कल से असली रूप में किरदार निभायेंगे प्रतीक तिवारी-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

जाँजगीर चाँपा — रेसलरों की दुनियाँ में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विजेता बनने के बाद जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ विकासखंड अंतर्गत आने वाले माँ शँवरीन दाई की पावन धरा ग्राम अमोरा (महंत) निवासी रामगुलाम तिवारी / मंजू तिवारी के इकलौते पुत्र रेसलरों के रेसलर एवं अनेकों मेडल विजेता प्रतीक तिवारी इन दिनों मुम्बई में धारावाहिक लाल इश्क के निर्देशक प्रवीण सर एवं मनीष जी के सफल मार्गदर्शन में धारावाहिक की शूटिंग में व्यस्त है। गौरतलब है कि एंड टीवी (& टीवी) पर शनिवार एवं रविवार को रात 09:00 बजे से 11:00 बजे तक महाएपिसोड में प्रसारित होने वाले लाल इश्क धारावाहिक में प्रतीक तिवारी अब तक किंगकांग की भूमिका निभाते नजर आ रहे थे लेकिन कल शनिवार को वे पंडित की भूमिका में एवं परसों रविवार को राऊला यानि रावण की भूमिका में अपने असली चेहरे के रूप में टीवी धारावाहिक में नजर आयेंगे। ग्रामवासी एवं क्षेत्र के लोग टीवी धारावाहिक में इस छोटे से गाँव के युवा को किरदार निभाते हुये देखने की बड़ी बेतब्री से इंतजार कर रहे हैं। ग्रामवासियों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि पहले तो हम प्रतीक को मौत के मुकाबले में प्रतिद्वंद्वियों से दो दो हाथ करते देखते थे लेकिन अब वे धारावाहिक में कई रूपों की भूमिका में नजर आयेगे जो हमारे गाँव के लिये बहुत बड़ी गौरव की बात है।

Ravi sharma

Learn More →