दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा-अमित जोगी-अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट, बिलासपुर

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

बिलासपुर — अमित जोगी की जमानत याचिका आज न्यायालय ने खारिज करते हुये 15 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। जेल अंदर जाने से पहले अमित जोगी ने मीडिया से संक्षिप्त बात करते हुये कहा कि हम डरने वाले नहीं है, बहुत जल्द ही दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा। जिन लोगों ने इस प्रकार की कार्रवाई की है उनके ऊपर कंटेंट ऑफ कोर्ट लगाया जायेगा। माननीय न्यायालय मेरे साथ है और भूपेश बघेल के साथ उनका राजनीतिक शौचालय है जहाँ से बैठकर वह अपनी बदलापुर की गंध फैला रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि आगे सेशन कोर्ट में अर्जी पेश की जायेगी. उसके बाद हाईकोर्ट में याचिका लगायी जायेगी।
गौरतलब है कि आज सुबह जेसीसी-जे प्रदेशाध्यक्ष अमित जोगी को भाजपा नेत्री समीरा पैकरा की रिपोर्ट पर शपथ पत्र में नागरिकता की गलत जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया था जहाँ उसकी जमानत याचिका खारिज हो गयी और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।न्यायिक रिमांड पर भेजे जाने के बाद अमित जोगी के वकील ने गौरेला ADJ कोर्ट में अर्जेंट हियरिंग का आवेदन लगाया था जिसे कोर्ट ने मंजूर करते हुये कल का समय दिया है। अर्जेंट हियरिंग की मंजूरी मिलने पर कल बुधवार को कोर्ट में अमित जोगी खुद अपने जमानत की पैरवी करेंगे।

Ravi sharma

Learn More →