दिनदहाड़े युवक को मारी गोली,लेन-देन के विवाद मे हुई हत्या-पटना

पटना-सूबे की राजधानी मे अपराध थमने का नाम नही ले रहा है.छोटी-छोटी बातो पर हो रही हत्याऐं और गोलीबारी इस बात की पुष्टी करती है की अपराध करने वाले लोगो के दिल मे प्रशासन से भय नाम की कोई चीज नही रह गई है.ताजा मामले मे अपराधियों ने पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र मे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है.मिली जानकारी के मुताबिक इस वारदात को तीन अपराधियों ने मिलकर अंजाम दिया है.मृत युवक का नाम राकेश कुमार है. और वो मालसलामी के सिमली इलाके का ही रहने वाला था.घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक मृतक राकेश आज दोपहर घर करीब एक साइकिल दुकान पर बैठा हुआ था.उसी दौरान तीन की संख्या मे आए अपराधियों ने पिस्टल निकालकर उसे दो गोली मारी. गोली लगने के बाद राकेश गिर पड़ा और अपराधी आराम से फरार हो गए.

वहां मौजूद लोगो ने गंभीर हालत मे राकेश को एनएमसीएच पहुंचाया जहां चिकित्सको ने राकेश को मृत घोषित कर दिया.घटना की सूचना मिलने पर स्थानिय मालसलामी थाना की पुलिस और उसके बाद मौके पर पटना सिटी के एएसपी भी पहुंच गये. उन्होंने खुद पूरे मामले की जांच की और मृतक राकेश की पत्नी रिंकी देवी का बयान लिया. पुलिस को दिए बयान में रिंकी ने मुन्ना यादव और अमित समेत तीन लोगों के उपर हत्या का करने का आरोप लगाया है.उसने बताया की राकेश ने मुन्ना यादव से 60 हजार रुपए ब्याज पर लिए थे.रुपए लौटाने में हो रही देरी की वजह से लगातार विवाद हो रहा था. दो-तीन पहले ही आरोपितों ने राकेश के घर जाकर उसे धमकी दी थी और उसके साथ मारपीट भी की थी.सिटी एसपी ईस्ट जितेंद्र कुमार के अनुसार यह पूरा मामला रुपए की लेनदेन को लेकर है.पत्नी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है.मृतक के पत्नी के बयान के अनुसार आरोपियों की पहचान हो गई है.पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Ravi sharma

Learn More →