दन्तेवाड़ा में दस संगवारी मतदान केंद्र सहित पाँच आदर्श मतदान केंद्र और एक दिव्यांग मतदान केंद्र स्थापित-अरविन्द तिवारी की रिपोर्टदंतेवाड़ा

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

दंतेवाड़ा — विधानसभा उपनिर्वाचन 2019 के तहत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 88 दन्तेवाड़ा में 10 संगवारी मतदान केंद्र सहित 05 आदर्श मतदान केंद्र और एक दिव्यांग मतदान केंद्र बनाये गये हैं। जिसके तहत 82 चित्तालंका 1 प्राथमिक शाला भवन चित्तालंका,98 दन्तेवाड़ा 2 शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला दन्तेवाड़ा कक्ष क्रमांक 2,102 दन्तेवाड़ा 6 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दन्तेवाड़ा,11 बारसूर 5 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बारसूर,58 गीदम 1 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गीदम,61 गीदम 4 पूर्व माध्यमिक शाला बोरपदर गीदम,119 बड़ेबचेली 3 प्राथमिक शाला लेबर हटमेंट कक्ष क्रमांक 2,122 बड़ेबचेली 6 डीएव्ही पब्लिक स्कूल कक्ष क्रमांक 2,227 पाढ़ापुर शासकीय प्राथमिक शाला पाढ़ापुर तथा 228 कोड़ेनार 01 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूर्वी भाग कोड़ेनार को संगवारी मतदान केंद्र बनाया गया है। इसी तरह 155 पोन्दूम 2 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोन्दूम कक्ष क्रमांक 3,63 गीदम 6 शासकीय कन्या माध्यमिक शाला गीदम,218 नकुलनार प्राथमिक शाला नकुलनार,167 कटेकल्याण 1 कन्या प्राथमिक शाला बाजारपारा कटेकल्याण कक्ष क्रमांक 1 तथा 230 किरन्दुल 1 बीआईओपी सीनियर सेकंडरी स्कूल किरन्दुल उत्तरी भाग को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है। वहीं 84 आंवराभाटा 1 माध्यमिक शाला भवन आंवराभाटा को दिव्यांग मतदान केंद्र बनाया गया है। संगवारी मतदान केंद्रों में मतदान दलों के साथ ही सुरक्षा बलों के कर्मचारी भी महिलायें होंगी।इसी तरह दिव्यांग मतदान केंद्र पर मतदान दल के सभी सदस्य दिव्यांग कर्मचारी होंगे। सामान्य मतदान केंद्रों की अपेक्षा संगवारी मतदान केंद्र, आदर्श मतदान केंद्र तथा दिव्यांग मतदान केंद्र में अतिरिक्त सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित किया गया है।

Ravi sharma

Learn More →