थोड़ी देर बाद होगी मोदी कैबिनेट की बैठक,होंगे अहम् फैसले,अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट- नई दिल्ली-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली — कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल देश भर में 03 मई तक लाकडाऊन बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही कल राष्ट्र को संबोधित करते हुये पीएम मोदी ने कहा था कि सरकार दूसरे ही दिन बुधवार को एक नई गाइडलाईन जारी करेगी। इसी तारतम्य में आज शाम 05:30 बजे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की अहम बैठक बीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से होने वाली है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लॉकडाउन की अवधि बढ़ाये जाने के बाद केंद्र सरकार इस कैबिनेट बैठक में बड़े राहत पैकेज की घोषणा के साथ ही कोरोना महामारी से निबटने के लिये बड़े फैसले ले सकती है। माना जा रहा है कि बैठक में कुछ सेक्टर को छूट देने पर भी सहमति बन सकती है और इसके साथ ही कोरोना से निपटने के मेगा प्लान पर भी चर्चा हो सकती है।

Ravi sharma

Learn More →