तीन दिवसीय साईं महोत्सव का शुभारंभ 09 दिसंबर को-अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट,दुर्ग-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

दुर्ग — सिविल लाईन कसारीडीह स्थित प्रसिद्ध श्री साईबाबा मंदिर मे 09 दिसंबर से तीन दिवसीय 43 वें वार्षिक साईं महोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा। जिसमें रंगारंग छत्तीसगढ़ी गीत संगीत, भजन के अलावा विविध प्रतियोगितायें आकर्षण का केन्द्र रहेगी। समिति मंदिर के पदाधिकारियों ने महोत्सव के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि साईं वार्षिक महोत्सव की शुरुआत 09 दिसंबर को प्रात: 07:00 बजे श्री साईबाबा जी के सामूहिक महाभिषेक के साथ होगी। तत्पश्चात दोपहर 12:00 बजे सामूहिक आरती एवं प्रसाद वितरण , 12:45 बजे श्री साई बाबा लीलामृत का पाठन , 01:30 बजे अतिथि कलाकारों द्वारा श्री साई भजनांजली एवं मानसगान की प्रस्तुति , दोपहर 03 :00 बजे पूजा की थाली सजाओं प्रतियोगिता , शाम 06:30 बजे सामूहिक आरती एवं प्रसाद वितरण किया जायेगा। संध्या 07:00 बजे छत्तीसगढ़ी गीत-संगीत रंग सरोवर (गरियाबंद) का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रसिद्ध कलाकार भूपेन्द्र साहू व साथी कलाकार अपनी रंगारंग प्रस्तुति देंगे। महोत्सव के दूसरे दिन 10 दिसंबर को सुबह 07:30 बजे सामूहिक आरती एवं प्रसाद वितरण , 09:00 बजे सत्यनारायण की पूजा , दोपहर 12:00 बजे सामूहिक आरती एवं प्रसाद वितरण , 12:45 बजे साईबाबा के लीलामृत का पाठन , 01:30 बजे श्री सत्यसाई मंडली द्वारा भजन गायन की प्रस्तुति , दोपहर 03:00 बजे बच्चों व महिलाओं के रंगोली प्रतियोगिता , शाम 06:30 बजे सामूहिक आरती एवं प्रसाद का वितरण किया जायेगा। संध्या 07:00 बजे पद्मश्री दीपक चंद्राकर एवं उनके साथी कलाकारों द्वारा छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम लोकरंग अर्जुन्दा की प्रस्तुति देंगे। महोत्सव के तीसरे व अंतिम दिन 11 दिसंबर को सुबह पूजा अर्चना के बाद दोपहर 01:00 बजे से महाप्रसादी वितरण (आम भंडारा) का आयोजन किया गया है। उसके बाद शाम 05:30 बजे पूजा की थाली सजाओ व रंगोली प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा। शाम 06:30 बजे श्री साईबाबा जी की आरती उपरांत भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी। यह शोभायात्रा सिविल लाईन, पद्मनाभपुर, मुक्तनगर, कन्हैयापुरी चौक, आजाद चौक, कसारीडीह होते हुये अंत में वापस मंदिर पहुंँचेगी। रात्रि में शेजा आरती के बाद वार्षिक महोत्सव का समापन होगा। महोत्सव की तैयारी में साई मंदिर समिति के सभी सदस्य जुटे हुये हैं।

Ravi sharma

Learn More →