तीन दिवसीय चुनावी दौरे पर आज रवाना होंगे मुख्यमंत्री बघेल -रायपुर

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
———————————

रायपुर — मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दोपहर तीन दिवसीय दौरे पर दिल्ली, मध्यप्रदेश और बिहार के लिये रवाना होंगे। आज दिल्ली में आला नेताओं से मुलाकात के बाद कल शुक्रवार को मध्यप्रदेश और फिर शनिवार को बिहार चुनाव में प्रचार के लिये निकलेंगे। बिहार चुनाव के स्टार प्रचारक भूपेश बघेल इस दौरान कई चुनावी सभी को संबोधित करेंगे, वहीं चुनावी मुद्दों पर बैठकों में शरीक होंगे।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री आज दोपहर बाद 01:00 बजे रायपुर से निकलेंगे और 02:45 बजे दिल्ली पहुंँचेंगे। दिल्ली में वो कई शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे। कल 23 अक्टूबर को वे पहले मध्यप्रदेश के ग्वालियर पहुंँचेंगे और सिहोनिया में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे, वहीं उसके बाद दतिया, पंडोखर के साथ-साथ ग्वालियर विधानसभा की दो चुनावी सभाओं को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद 24 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पटना के लिये रवाना होंगे , जहाँ वे पटना के करीब नालंदा में पहले चुनावी सभा करेंगे, फिर खगड़िया के बलदौर और भागलपुर के कहलगांँव में भी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पार्टी ने स्टार प्रचारक की जिम्मेदारी सौंपी है।

Ravi sharma

Learn More →