डॉ. शशि बने भारतीय प्रशासनिक सुधार एवं जन शिकायत परिषद के प्रदेश सचिव-पटना

पटना-मानवाधिकार पत्रकारिता के संवाहक, समाजसेवी, साहित्यसेवी और वरिष्ठ पत्रकार, मानवाधिकार टुडे के कार्यकारी संपादक डॉ. शशिभूषण कुमार (वैशाली) को भारतीय प्रशासनिक सुधार एवं जन शिकायत परिषद, बिहार का प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया है। डॉ. कुमार को भारतीय प्रशासनिक सुधार एवं जन शिकायत परिषद बिहार के प्रदेश सचिव नियुक्त किए जाने पर भारतीय प्रशासनिक सुधार एवं जन शिकायत परिषद के बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ पुरुषोत्तम कुमार ने अपने डॉ. कुमार को प्रेषित अपने बधाई संदेश में कहा कि संस्थान भ्रष्टाचार का उन्मूलन करने और मानवाधिकार संरक्षण के लिए कृतसंकल्पित है।

डॉ. कुमार का अनुभव और दूरदर्शिता संस्थान के उपयोगी होगा। डॉ. कुमार को मानवाधिकार टुडे के अमित कुमार ‘विश्वास’,जैन शोध संस्थान के पूर्व निदेशक डॉ ऋषभ चंद्र जैन,शारदा सदन पुस्तकालय से संजय मंडल,वैशाली से डॉ राम नरेश राय,रूपेश कुमार सिंह, डी0सी0 कॉलेज के प्रचार्य डॉ तारकेश्वर पंडित, डॉ रवि शाक्य,डॉ राज कमल,अलका श्री, प्रिंस गुप्ता, नीरज कुमार , मुस्ताक कादरी, राजनारायण महाविद्यालय के प्रो. डॉ. अरुण कुमार निराला, वैशाली हिंदी साहित्य सम्मेलन के उपाध्यक्ष मेदनी कुमार मेनन,मानवाधिकार के सदस्य डॉ आनन्द मोहन झा,प्रो0 अर्चना त्रिपाठी,राजीव कुमार मेहता,अभिषेक कुमार, प्रशांत राजपूत, धर्मवीर कुमार शर्मा, टैगोर किड्स एंड हाई स्कूल के समस्त शिक्षकगण सहित अनेक प्रबुद्धजनों ने भारतीय प्रशासनिक सुधार एवं जन शिकायत परिषद का प्रदेश सचिव बनाए जाने पर बधाई दिया है। मानवाधिकार टुडे के वरीय विशेष संवाददाता श्री अमित कुमार ‘विश्वास’ ने अपने बधाई संदेश में कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि श्री कुमार की प्रशासनिक सह नेतृत्व कौशल व अनुभव संस्थान के लिए अति उपयोगी साबित होगी।डॉ. अरुण कुमार निराला ने डॉ. कुमार को बधाई देते हुए कहा कि डॉ. शशि हमेशा से ही अपने कार्यों के प्रति समर्पित रहते है। वे कर्तव्यपरायण व्यक्तित्व के धनी है।

Ravi sharma

Learn More →