टूट चुका है बिहार में महागठबंधन,सबकी अपनी डफली अपना राग,पुरी तैयारी के साथ उपचुनाव मे NDA-एक रिपोर्ट-पटना

पटना-इस वक्त की एक बड़ी रिपोर्ट हम आपको बता रहे है.रिपोर्ट के मुताबिक सुत्रो की माने तो बिहार मे महागठबंधन टूट चूका है.कोई किसी की नही सून रहा है.सबकी अपनी डफली अपना राग है.ताजा मिल रही खबरो पर गौर करे तो बिहार मे हो रहे 5 विधानसभा और 1 लोकसभा सीट पर उपचूनाव के लिए महागठबंधन के दल अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर रहे है.जैसे महागठबंधन मे खुद को सबसे बड़ा दल मानने वाली राजद ने बेलहर और नाथनगर विधानसभा उपचूनाव के लिए अपने उम्मीदवारो की घोषणा कर दी है और बकायदा उन्हे राबड़ी देवी के द्वारा सिंबल भी दे दिया गया है.वही हम के मुखिया जीतनराम मांझी नाथनगर सीट से राजद के उम्मीदवार की घोषणा से खासे नाराज है क्योकी वह वहां से अपनी पार्टी से अजय राय को चुनाव लड़ाना चाहते है.दुसरी तरफ सिमरी बख्तीयारपुर विधानसभा सीट से VIP पार्टी अपना दावा ठोंक चुकी है और आज वहा से अपने उम्मीदवार की घोषणा करेगी.दरौंदा विधानसभा पर फिलहाल संशय बरकरार है.वही किशनगंज विधानसभा और समस्तीपुर लोकसभा से काग्रेंस अपना उम्मीदवार उतार रही है.महागठबंधन के सभी घटक दल अपने-अपने उम्मीदवारो को जिस तरह टिकट बांट रहे है उससे यह साफ होने लगा है की सबकुछ ठीक नही है और कभी भी महागठबंधन मे टूट की घोषणा हो सकती है.

वही दुसरी तरफ NDA पुरी तैयारी के साथ मैदान मे है.NDA की ओर से दरौंदा विधानसभा से जदयू के बाहुबली अजय सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है.सिमरी बख्तियारपुर से जदयू के अरूण यादव चुनाव लड़ेंगे.तो बेलहर से लालधारी यादव मैदान मे है.वही नाथनगर पर संशय बरकरार है क्योकी वहां जदयू के पप्पु मंडल और लक्ष्मीकांत मंडल दोनो कतार मे है.वही किशनगंज से भाजपा चुनाव लड़ेगी मगर अभी उम्मीदवार की घोषणा नही हुई है.एकमात्र लोकसभा सीट समस्तीपुर पर हो रहे उपचुनाव मे NDA की ओर से समस्तीपुर लोकसभा सीट से लोजपा के टिकट पर प्रिंस पासवान अपनी किस्मत आजमाऐंगें.

Ravi sharma

Learn More →