जोगी के गढ़ में आज से होगी मुख्यमंत्री की चुनावी सभा-मरवाही

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
———————————-
मरवाही — छत्तीसगढ़ के एकमात्र मरवाही विधानसभा उपचुनाव में राजनीतिक दलों का प्रचार अभियान चरम सीमा पर है।क्षछग के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के गढ़ मरवाही के रण में आज से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का तीन दिवसीय लगातार दस चुनावी सभा प्रस्तावित है। इन सभाओं में प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल सहित अन्य मंत्रियों की भी मौजूदगी रहेगी। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज 11.30 बजे राजधानी रायपुर से मरवाही के डोंगरिया गांव के लिये रवाना होंगे। वहां कांग्रेस प्रत्याशी डा. केके ध्रुव के समर्थन में आम सभा होनी है। डोंगरिया से मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर कोटगार ले जायेगा। यहां जनसभा के बाद मुख्यमंत्री जोगीसार जाकर एक आम सभा को संबोधित करेंगे। यह दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का पुश्तैनी गांव है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जोगीसार की जनसभा के बाद मुख्यमंत्री अमरकंटक जाकर माता नर्मदा का दर्शन – पूजन और संतों- आचार्यों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे कल 30 अक्टूबर को मुख्यमंत्री बगरा और लोहारी में आम सभा को संबोधित करेंगे। मरवाही विधानसभा उपचुनाव के लिये 03 नवम्बर को मतदान होना है।

Ravi sharma

Learn More →