जिलाधिकारी ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण- सोनपुर

सोनपुर-बाढ़ की विभीषिका झेल रहे सोनपुर अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों का सारण जिलाधिकारी के द्वारा निरीक्षण किया गया.आपको बता दे की गंगा और गंडक नदी में लगातार जलस्तर बढ़ने और वर्षा होने के कारण सोनपुर अनुमंडल के पूरे दियारा क्षेत्र एवं तटीय क्षेत्र में बाढ़ की समस्या विकराल होती जा रही है.इस कारण आम लोगों का आवागमन बाधित होने के साथ ही जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.कई क्षेत्रों में तेज रफ्तार से बह रहे पानी के कारण कटाव होने से फसल और झोपड़ीनुमा घर बाढ़ मे बह गए है.बाढ़ की गंभीर समस्या को देखते हुए सारण के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सोमवार को राहरदीयारा, शाहपुर दियारा,नजरमीरा, गंगाजल के साथ पहलेजाघाट तक के क्षेत्रों का निरीक्षण किया.निरीक्षण के बाद सभी अधिकारियों को नाव की व्यवस्था,ब्लीचिंग पॉउडर का छिड़काव करने के साथ ही बाढ़ से प्रभावित लोगों को हर संभव मदद करने का निर्देश दिया.इस दौरान जिलाधिकारी के साथ अनुमंडल पदाधिकारी शम्भु शरण पांडये,सीओ रमाकांत महतों,प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार दीक्षित,अनुमंडल चिकित्सा पदाधिकारी के साथ कई विभागीय अधिकारी भी शामिल थे.

Ravi sharma

Learn More →