जहानाबाद विवाद,इंटरनेट सेवा बंद धारा,144 लागू,रोड़ेबाजी मे निजी चैनल के रिपोर्टर भी गंभीर रूप से घायल-

जहानाबाद-दुर्गा पूजा के आखरी मे विसर्जन के लिए बुधवार को ले जायी जा रही प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त करने के बाद उपजा विवाद अब तक पुर्ण रूप से शांत नही हो सका है.शहर का वर्तमान माहौल भी ऐसा हि कह रहा हैं. बल्कि हालिया माहौल कुछ ऐसी ही कहानी बया कर रहे हैं.बुधवार को इस घटना के बाद अगले दिन सुबह पंचमहला मोहल्ले से शुरू हुई हिंसक झड़प शुक्रवार को भी जारी रही.जाफरगंज मोहल्ले में दरवाजे पर बैठे छात्र विष्णु कुमार की कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. छात्र की हत्या की खबर फैलते ही गौरक्षणी,पंचमहला,प्यारी मोहल्ला,आंबेडकर नगर, जाफरगंज,सोइया घाट आदि जगहों पर जमकर रोड़ेबाजी हुई.वही सोइया घाट में दो पक्षों के बीच गोलियां भी चलीं.इसमें मिथुन कुमार नामक युवक जख्मी हो गया.इसी बीच गोरक्षणी मोहल्ले के वार्ड पार्षद पप्पू शर्मा के भाई निशांत कुमार जो एक निजी चैनल के रिपोर्टर है वह भी रोड़ेबाजी में गंभीर रूप से घायल हो गए.मिथुन व निशांत दोनों को गंभीर हालत में PMCH रेफर किया गया है.आपको बता दें कि यह विवाद दुर्गा पूजा के मूर्ति विसर्जन के दौरान खड़ा हुआ था.कल शुक्रवार को भी उपद्रवियों के सामने पुलिस व प्रशासन के लोग बेबस नजर आए.
वही इधर,जिला प्रशासन के अनुसार तीन दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है.दिनभर हुए पथराव में पंचमहला मोहल्ले के पूर्व वार्ड पार्षद शैलेश कुमार,जाफरगंज मोहल्ले के मो. शाहिद,परवेज समेत करीब दर्जन भर लोग घायल हुए हैं.हालाकीं प्रशासन पुरी तरह मुस्तैद है.वरीय अधिकारियों द्वारा लोगो को अफवाहो मे न पड़ने कि सलाह दि जा रही है.

Ravi sharma

Learn More →