जहां श्रद्धा उमड़ पड़े समझीये वहीं गुरु तत्व विधमान है-आचार्य राजेश तिवारी,”दिशा”

हाजीपुर, हरिहरक्षेत्र-आज 24 जुलाई 2021 को प्रत्येक वर्ष की भाँती इस वर्ष भी “डिवाईन इंडिया सायंस एण्ड स्प्रिचुअल हैप्पीनेस एसोसिएशन-दिशा” की ओर से प्रधान कार्यालय,शाखा कार्यालय, महाराणा प्रताप काॅलोनी,शान्ति धाम,सबलपुर,पटना,लुधियाना, पंजाब इत्यादि स्थानों पर ऑफलाईन एवं ऑनलाईन श्रीगुरुपूर्णिमा का कार्यक्रम किया गया।जिसमें विभिन्न गुरुओं से जुङे लोगों ने भाग लिया।इस अवसर पर वनौषधी से हवनयज्ञ,ध्यान एवं गुरुपूजन,व्यास पूजन किया गया। इस अवसर पर दिशा के संस्थापक सचिव आचार्य राजेश तिवारी ने कहा की आज वैसे सभी गुरुओं का दिव्य आशीर्वाद बरसता है,जिन्हें आप जानते भी नहीं हैं। गुरु सिर्फ वही नहीं जो कान फुँकते हैं।गुरु वह होते हैं जो अपने शिष्य को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाते हैं,अज्ञान से ज्ञान की ओर ले जाते हैं। गुरु तत्व वह सारे लोग हैं जहाँ से हमें प्रेरणा,मार्गदर्शन,आशीर्वाद मिलता रहता है। चाहे हम उन्हें जानते हों या नहीं जानते हों।वह उम्र में रिश्ते में बङे हों या छोटे हों।अत: हमारा भी कर्तव्य होना चाहिए की हम सिर्फ गुरुपूर्णिमा के दिन ही नहीं ,बल्कि प्रतिदिन ज्ञात-अज्ञात समस्त गुरुजनों को नमन-वंदन करते रहें। उन्हें धन्यवाद देते रहें।इससे गुरु का आशीर्वाद अनजाने में भी मिलता रहता है। जहाँ श्रद्धा उमङ पङे समझिए वहीं गुरु तत्व विद्यमान है।आचार्य श्री तिवारी ने गुरु के नेत्र में देखकर विशेष दिव्य प्रयोग भी करवाया,जिसे सभी लोगों ने बहुत ही अच्छे तरीके से किया और अपना बहुत ही अच्छा अनुभव बताया। पंजाब ,लुधियाना से प्राणिक हीलर एवं दिशा के राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी पं० उमेश तिवारी ने सभी लोगों से प्रतिदिन ध्यान के माध्यम गुरु से साक्षात्कार करने की तकनीक बताई एवं द्विहृदय पर ध्यान,फुल मुन मेडिटेशन और पीथ्री मेडिटेशन कराया।सबलपुर के शान्ति धाम से श्री मती सविता तिवारी ने सभी से पिरामिड मेडिटेशन कराया।
मुख्य रूप से, आकाश जयसवाल, राजू कुमार, अमित कुमार, पप्पू कुमार, मास्टर प्रबोध तिवारी, प्रणव तिवारी, अर्णव एवं पुष्पांजलि प्रज्ञा का सहयोग रहा।

Ravi sharma

Learn More →