जल्द बदल सकती है बिहार पुलिस की पहचान-

पटना-बिहार पुलिस मे एक बड़े बदलाव कि खबर है.सुत्रो कि माने तो जल्द ही बिहार पुलिस की पहचान बदल जाएगी, इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है.मतलब अब बिहार पुलिस की पहचान बरगद के पेड़ वाले लोगो से नहीं होगी,इसकी जगह पर बिहार पुलिस को आधुनिक और आकर्षक पहचान देने की योजना पर काम चल रहा है. खबर के मुताबिक बिहार पुलिस की पहचान बदलने के लिए तीन सीनियर IPS अधिकारियों की एक कमेटी बनाई गई है.जिन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है वे नया पहचान चिन्ह बनाए.जानकारी के मुताबिक चयनित किए गए अधिकारी अब तक कई लोगों को डिजाइन कर चुके हैं.वही जो नया लोगो डिजाइन किया जा रहा है उसमें कई सारे संदेश होंगे.यह लोगो काफी आकर्षक होगा और इस पर प्रभावशाली स्लोगन भी होगा.आधुनिक पुलिसिंग,जन उपयोगी,निरंतर कार्यशील,नए आयाम,सर्व सुलभ,चुनौती और पुलिस के गौरव बलिदान के समावेश के संदेश को दर्शाता नया लोगो होगा. आपको बता दें कि बिहार पुलिस का वर्तमान लोगो बरगद का पेड़ है जो वर्ष 1912 से है.

Ravi sharma

Learn More →