जगन्नाथ रथयात्रा पर सुप्रीम कोर्ट ने लगायी रोक-नईदिल्ली

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली — सुप्रीम कोर्ट ने 23 जून से शुरू हो रही उड़ीसा जगन्नाथपुरी की सालाना जगन्नाथ रथ यात्रा पर रोक लगा दी है। ओडिशा के पुरी में जगन्नाथ यात्रा 23 जून को होनी थी। जिसकी सभी तैयारियाँ पूरी हो चुकी थी। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने लोगों के स्वास्थ्य के मद्देनजर लिये यह आदेश जारी किया है ।
गौरतलब है कि भुवनेश्वर के ओड़िसा विकास परिषद एनजीओ ने रथयात्रा पर रोक लगाने की मांँग को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में जनहित याचिका दायर की थी। याचिका में कहा गया था कि रथयात्रा से कोरोना (COVID-19) के फैलने का खतरा बहुत ज्यादा है।अगर लोगों की सेहत को ध्यान में रखते हुये सुप्रीम कोर्ट दीपावली पर पटाखे जलाने पर रोक लगा सकता है तो रथयात्रा पर रोक क्यों नहीं लगाई जा सकती ? रथयात्रा में बहुत बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं, इससे कोरोना महामारी के फैलने का और खतरा होगा।ओड़िसा में राज्य सरकार ने 30 जून तक सभी तरह के धार्मिक आयोजनों पर रोक लगायी हुई है।

Ravi sharma

Learn More →