छग पीएससी में अनिता सोनी ने किया टॉप, अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट-रायपुर-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर — छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग सीजी पीएससी-2018 का अंतिम परिणाम जारी हो गया है। टॉप-10 अभ्यर्थियों में 06 लड़कियों ने बाजी मारी है, वहीं टॉप-05 में 03 लड़कियों ने जगह बनायी है। अनिता सोनी ने पीएससी में टाप किया है। वहीं दूसरे स्थान पर श्रीकांत कोरम है, जबकि महेश्वरी तिवारी ने तीसरा स्थान हासिल किया है, वहीं चौथा स्थान राहुल शर्मा ने पाया है, जबकि श्रृष्ठि तिवारी ने पांचवां स्थान पाया है। छठवें स्थान पर मृणमयी शुक्ला आयी है, वहीं सातवें स्थान पर राज तिवारी, आठवें पोजिशन पर अभिषार पांडेय, नौंवे स्थान पर रागिनी सिंह और दसवें स्थान पर भूमिका देसाई आयी है।
लोक सेवा आयोग ने कुल 814 अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी की है। पीएससी 2018 की प्रारंभिक परीक्षा 17 फरवरी 2019 को हुई थी, जिसमें कुल 4128 अभ्यर्थियों का चयन किया गया था। वहीं मुख्य परीक्षा 23, 24, 25 और 26 जुलाई को आयोजित किया गया था, इसमें से कुल 821 परीक्षार्थियों का चयन हुआ था, जिन्हें साक्षात्कार के लिये बुलाया गया था। 30 दिसंबर से इंटरव्यू का दौर शुरू हुआ और आज तक इंटरव्यू चला और इंटरव्यू खत्म होने के तुरंत बाद ही परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया।

Ravi sharma

Learn More →