चुनाव आयोग ने बंगाल में आयोजित की सर्वदलीय बैठक-कोलकाता

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
———————————–
कोलकाता – पश्चिम बंगाल समेत पूरे देश में कोरोना तेजी से बढ़ता जा रहा है। इसके मद्देनजर आज चुनाव आयोग ने बंगाल में पांचवें चरण के मतदान से पहले सर्वदलीय बैठक बुलायी थी। इस बैठक में राज्य के बाकी चरणों के लिये चुनाव प्रचार को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस बैठक में सभी दलों ने कोरोना नियमों को लेकर पार्टी का स्टैंड चुनाव आयोग के सामने रखा। वहीं सर्वदलीय बैठक में ममता बनर्जी की पार्टी ने बाकी के बचे चुनाव को एक चरण में कराने की मांग की है।सर्वदलीय बैठक में चुनाव आयोग के साथ बीजेपी , टीएमसी , कांग्रेस और लेफ्ट दल सहित कई छोटी पार्टियों के अलावा राज्य के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) जग मोहन और राज्य के स्वास्थ्य सचिव एनएस निगम भी मौजूद रहे। बैठक में आयोग ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जतायी है। वहीं बीजेपी नेता स्वप्न दासगुप्ता ने बैठक के बाद कहा कि हमने पार्टी के विचार को रख दिया है , आयोग जो भी फैसला लेगा उसका पालन हम करेंगे। बैठक के बाद बीजेपी की ओर से एक पत्र भी जारी किया गया. पत्र में कहा गया है कि लगभग 61% सीटों पर प्रचार थम चुका है , अब सिर्फ 39% सीटों पर चुनाव बाकी है। ऐसे में इन उम्मीदवारों को भी प्रचार का पूरा मौका दिया जाना चाहिये। बीजेपी ने अपने पत्र में कहा है कि उनके नेताओं की रैली में मास्क , सैनेटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पूरा पालन किया जाता है। वहीं सर्वदलीय बैठक से पहले टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने बाकी के बचे सभी चरणों के चुनाव एक बार में ही कराये जाने की मांग की। ममता ने कहा कि कोरोना तेजी सै फैल रहा है , ऐसे में आयोग बाकी के चुनाव एक फेज में करा दें जिससे कोरोना का स्प्रेड रूक जाये। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी भी चुनावी रैली को लेकर गाइडलाइन जारी करने की मांग कर चुके हैं। गौरतलब है कि बंगाल में चल रहे चुनावी रैलियों में कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं , जिसे देखते हुये कलकत्ता हाईकोर्ट ने मंगलवार को निर्देश दिया था कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुये विधानसभा चुनाव के लिये राजनीतिक दलों के प्रचार के संबंध में स्वास्थ्य संबंधी सभी निर्देशों का कड़ाई से पालन होना चाहिये।

पांचवें चरण का मतदान कल
————————————
पश्चिम बंगाल की 294 विधान सभा सीटों पर 08 चरणों में मतद होना है , जिनमें से चार चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं। जिसके बाद पांचवें चरण का मतदान कल 17 अप्रैल को 45 सीटों के लिये किया जाना है। छठे चरण में 22 अप्रैल को 43 सीटों और सातवें चरण में 26 अप्रैल को 36 सीटों पर होगा। वहीं अंतिम आठवें चरण में 29 अप्रैल को 35 सीटों में मतदान होंगे। जिसके बाद 02 मई को चुनाव परिणामों की घोषणा कि जायेगी। बता दें कि पांचवें चरण के मतदान से पहले चुनाव आयोग ने विशेष व्यवस्था की है। अब मतदाता को छोड़कर बूथ के 200 मीटर के दायरे में कोई नहीं जा सकेगा। आयोग ने इसके लिये बूथ के बाहर धारा 144 लगाने का निर्णय लिया है।

Ravi sharma

Learn More →