चर्चित पत्रकार गौरी लंकेश हत्याकांड मे झारखंड से आरोपी त्रृषिकेश गिरफ्तार-

 रांची-चर्चित पत्रकार गौरी लंकेश हत्याकांड में बेंगलुरु SIT ने एक आरोपी ऋषिकेश को धनबाद के कतरास से गिरफ्तार कर लिया है.गिरफ्तार अप्राथमिकी आरोपित ऋषिकेश देवरिकर उर्फ राजेश को बेंगलुरु पुलिस ने कतरास पुलिस के सहयोग से कतरास के भगत मोहल्ले में छापेमारी कर गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि ऋषिकेश कुछ दिनों से यहां पहचान छिपाकर रह रहा था और कतरास में प्रदीप खेमका के पेट्रोल पंप में केयरटेकर के रूप में काम कर रहा था.साथ ही भगत मोहल्ला में वह पेट्रोल पंप के मालिक के ही घर में किराये पर रह रहा था.आपको बता दे कि पत्रकार गौरी लंकेश साप्ताहिक पत्रिका ‘लंकेश पत्रिके’ की संपादक थीं. 5 सितंबर 2017 को बंगलुरू में घर के पास गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई थी. 55 साल की गौरी लंकेश दक्षिणपंथी संगठनों के खिलाफ मुखर होकर लिखती थीं. इसी वजह से कई कट्टर हिंदूवादी संगठनों से उन्हें धमकियां भी मिल रही थीं.इस हत्याकांड में अब तक कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं.आरोपी ऋषिकेश औरंगाबाद का रहने वाला है. यह आरोपी मुख्य रूप से हत्या की साजिश में शामिल था.

Ravi sharma

Learn More →