गैस रिसाव मे अब तक ग्यारह की मौत , कई गंभीर-विशाखापत्तनम

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

विशाखापट्टनम — आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम के आरआर वेंकटपुरम में एलजी पॉलिमर कंपनी से खतरनाक जहरीली गैस के रिसाव से अब तक दस लोगों की मौत हो गई है और करीब 800 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती कराये गये है जबकि पाँच हजार से अधिक लोग गैस की चपेट में आये हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हालात का जायजा लिया और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घटना पर चिंता व्यक्त की है।जीवीएमसी आयुक्त ने कहा कि प्रभावित क्षेत्र से पाँच गांवों के कुल 1500 घरों को खाली कराया गया है। 180 पीड़ितों का इलाज केजीएच विशाखापट्टनम में चल रहा है, जबकि 40 पीड़ित अपोलो अस्पताल में हैं. इनमें ती गंभीर हालत में हैं। यह स्टाइरीन गैस है जो सांस लेने में तकलीफ, गले, त्वचा, आंखों में जलन और शरीर के कुछ अन्य अंगों को प्रभावित करती है। मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी विजाग एएनएस अस्पताल का दौरा करने पहुंँचे थे जहां प्रभावितों का इलाज किया जा रहा है। उन्होंने जिला मशीनरी को तत्काल कदम उठाने और सभी सहायता प्रदान करने के निर्देश दिये हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें राहत कार्य में जुटी हुई है।

मुख्यमंत्री ने की मुआवजे की घोषणा

आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने कहा है कि गैस लीक हादसे में मृतकों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये का मुआवजा और वेंटिलेटर पर गए मरीजों को 10 लाख रुपये की धनराशि मुआवजे के तौर पर दी जायेगी। 

Ravi sharma

Learn More →