गुरूगोविन्द सिंह का बलिदान देशवासी ना भूलें — अनमोल हिंदू

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट


पटना — हम समस्त देशवासियों को श्री गुरु गोबिंद सिंह जी एवं उनके दोनों मासूम बच्चों के बलिदान को ना भूलकर हर साल बहुत ही धूमधाम से उनकी जयंती मनानी चाहिये। उनके द्वारा किया गया संघर्ष हम सबके लिये अनुकरणीय है। उनके द्वारा किये गये कार्यों को हमें भी अपने जीवन में उतारने की आवश्यकता है।
उक्त बातें आज रूद्र शक्ति सेना सामाजिक संगठन के संस्थापक महोदय श्री अनमोल हिन्दू जी ने बिहार की राजधानी पटना में संगठन मुख्यालय में आयोजित गुरु गोविंद सिंह की जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के आसंदी से व्यक्त किये। गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती का शुभारंभ उनकी पूजन अर्चन , फोटो पर पुष्पमाला अर्पित एवं 51 दीपक प्रज्वलित कर किया गया। अंत में मिष्ठान का भोग लगाकर सभी भाई बहनो के साथ गरीबों में भी वितरित किया गया। पटना मुख्यालय के साथ ही साथ कई जिलों एवं प्रदेशों में भी आज गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती मनायी गयी। जिसमें उत्तरप्रदेश के लखनऊ जिले मे राष्ट्रीय सदस्य एवं उत्तरप्रदेश सलाहकार रीना हिन्दू जी ने गुरुद्वारे जाकर श्री गुरु गोविंद सिंह जी पुष्प माला , मिष्ठान उन्हें अर्पित कर उनका आशिर्वाद प्राप्त किया। जबलपुर संगठन मंत्री माया हिन्दू जी , झारखण्ड से श्रेया हिन्दू मीडिया प्रभारी , पश्चिम बंगाल सचिव मंजूषा हिन्दू जी तथा वहाँ उपस्थिति सभी बहनो ने अपने अपने निवास स्थान पर गुरु गोविंद सिंह जी की फोटो पर पुष्पमाला अर्पित कर , दीपक जलाकर , एवं मिष्ठान वितरण कर यह जयंती मनायी।

Ravi sharma

Learn More →