गाड़ी रोकने का इशारा करने पर कार सवार बदमाशों ने की पुलिस टीम पर की गोलीबारी-

साकेंतिक तस्वीर

पटना- पटना से कल देर रात की एक बड़ी खबर है.जहां पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ मे गोलीबारी हुई है.मिली जानकारी के मुताबिक पटना के दुल्हिन बाजार इलाके में हुई इस आमने-सामने की मुठभेड़ मे करीब 10 राउंड गोलीयां चली है.यह घटना कल देर रात की बताई जाती है.अंधेरें का लाभ उठाकर मुठभेड़ के बाद अपराधी भागने में कामयाब रहे. गए. लेकिन पुलिस की जवाबी कार्रवाई ने अपराधियों को अपनी कार छोड़ने पर मजबूर कर दिया. कार से पुलिस ने हाथ एक पिस्टल,6 गोली और शराब की बोतल बरामद की है.घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार पटना के दुल्हिन बाजार की पुलिस टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान जमुई गांव के पास सामने से आ रही एक कार को रूकने का इशारा दिया.लेकिन कार रूकी नहीं.नजदीक आकर कार में सवार अपराधियों ने पुलिस टीम पर गोली चला दी.हालाकीं इस गोलीबारी मे पुलिस अफसर और जवान बाल-बाल बच गए. जवाब कारवाई के रूप में पुलिस की तरफ से भी करीब 5 राउंड गोली चलाई गई.जिसके बाद अपराधी भागने लगे.मामले की जानकारी तुरंत पालीगंज के DSP मनोज पांडेय को दि गई.साथ ही तूरंत आसपास के सभी थानों को अलर्ट किया गया.पुलिस ने रास्ते की नाकेबंदी की.मगर अपराधी ये भांप गए थे कि पुलिस टीम उन्हें पकड़ सकती है. इसलिए रकसिला मोड़ के पास अपराधी अपनी स्वीफ्ट डिजायर कार को छोड़कर फरार हो गए.DSP मनोज पांडेय के अनुसार कार में तीन अपराधी सवार थे.बहरहाल पुलिस जब्त कार किसकी है यह पता लगा रही है.साथ ही अपराधियों की पहचान करने में भी जुटी है.

Ravi sharma

Learn More →