कैथा में आज नागपंचमी पर लगा मेला-

अरविंद तिवारी की रिपोर्ट

जांजगीर चांपा — जिले के जैजैपुर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम कैथा के बिरतीया बाबा मंदिर में आज मेला लगा हुआ है । जहाँ पर साँप काटने से झाड़फूँक करने वाले लोगों का बीन बजाकर नग मत लगता है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रिया शर्मा ने बताया कि जब भी किसी महिला या पुरुष को कोई भी विषैला सर्प डस लेता है तो उसे इस बिरतीया बाबा के मंदिर में यहाँ की मिट्टी खिलाने के बाद सफेद.कपड़े से ढँककर सुला दिया जाता है और दरवाजा बंद कर दिया जाता है। कुछ देर बाद ही साँप काटने वाले व्यक्ति के पास साँप आकर उसकी सारी विष खींच लेता है और वह व्यक्ति स्वस्थ होकर स्वयं ही मंदिर का दरवाजा खोल कर बाहर आता है । इस मंदिर का दर्शन करने के लिये लोग प्रतिदिन आते हैं लेकिन यहां पर मेला साल भर में एक दिन नागपंचमी को ही लगता है। आज यहाँ मेले में दूरदराज के लोग हजारों की संख्या में पहुँचे हुये हैं।

Ravi sharma

Learn More →