केन्द्रीय गृह सचिव को पुन: मिला सेवा विस्तार-नईदिल्ली

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
➖➖➖➖➖➖➖➖
नई दिल्ली –आसाम-मेघालय कैडर के वर्ष 1984 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मोदी सरकार ने सेवा विस्तार दिया है , जो अगले सप्ताह के अंत में उनका मौजूदा कार्यकाल समाप्त होने के साथ शुरु होगा जिसके तहत वे एक साल और अपने पद पर बने रहेंगे। बताते चलें भल्ला का कार्यकाल 22 अगस्त 2021 को समाप्त होने वाला था , अगस्त 2019 में केंद्रीय गृह सचिव के तौर पर नियुक्त किये गये थे। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने गृह मंत्रालय में गृह सचिव के तौर पर भल्ला के वर्तमान कार्यकाल के पूरा होने यानि 22 अगस्त 2021 के बाद एक वर्ष की अवधि के लिये उनके सेवा विस्तार को मंजूरी दी है। गृह सचिव की जिम्मेदारी संभालने से पहले वे गृह मंत्रालय में विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) थे। वहीं कोरोना महामारी  के दौरान अजय कुमार भल्ला ने अपने काम को सही तरीके से निभाया है। वर्ष 2020 में मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने गृह सचिव अजय कुमार भल्ला का कार्यकाल 30 नवंबर 2020 से आगे बढ़ाकर 22 अगस्त 2021 तक कर दिया था। वर्ष 2019 में 1982 बैच के आईएएस अधिकारी राजीव गौबा को गृह सचिव पद से हटाकर अजय कुमार भल्ला को जिम्मेदारी दी गई थी। वे 60 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद वे नवंबर वर्ष 2020 में सेवानिवृत्त होने वाले थे।

Ravi sharma

Learn More →