केन्द्रीय गृहमंत्री से छग राज्यपाल ने मुलाकात कर नक्सलवाद पर की चर्चा-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली — केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से आज गृह मंत्रालय नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल अनुसुईया उइके ने सौजन्य मुलाकात कर अमित शाह को जम्मू-कश्मीर से धारा 370, 35ए हटाने एवं तीन तलाक के विधेयक को पारित कराने के ऐेतिहासिक फैसले पर बधाई देते हुये गृहमंत्री से छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद की समस्या के बारे में विस्तार से चर्चा की। इस पर गृहमंत्री ने आश्वस्त करते हुये कहा कि नक्सलवाद की समस्या के निराकरण के लिये गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा एक कार्ययोजना बनायी गयी है जिसको शीघ्र ही राज्य सरकार को भेजी जायेगी और गृह मंत्रालय के अधिकारी छत्तीसगढ़ शासन के अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल होने के नाते आपको भी इसकी सूचना दी जायेगी। केन्द्रीय गृहमंत्री शाह ने राज्यपाल उईके से नक्सल समस्या के समाधान के लिये बनी कार्ययोजना का शीघ्र एवं प्रभावी तरीके से क्रियान्वयन हो, इस पर विशेष ध्यान देने की बात कही है।

Ravi sharma

Learn More →