कामधेनु सैनिक बन सकते हैं कथा में नि:शुल्क मुख्य यजमान — अरविन्द तिवारी,नागौर-

नागौर — देश के सबसे बड़े गौ रक्षार्थ संगठन राष्ट्रीय कामधेनु सेना के छत्तीसगढ़ प्रदेशाध्यक्ष अरविन्द तिवारी ने बताया कि कामधेनु सेना मुख्यालय विश्व स्तरीय गो चिकित्सालय नागौर ( राजस्थान ) में मरलेचा परिवार द्वारा गो हितार्थ 22 जनवरी से 28 जनवरी तक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया है। चूँकि यह भागवत सेवा प्रकल्प ट्रस्ट आपका है इसलिये इस कथा में हमारे कामधेनु सेना के कोई भी पदाधिकारी एक दिन के लिये नि:शुल्क मुख्य यजमान बन सकते हैं। यजमान बनने के लिये उन्हें किसी भी प्रकार का कोई शुल्क देना नहीं पड़ेगा। इस विशाल भागवत श्रवण के लिये नागौर के आसपास 50 किलोमीटर दूरी तक 35 बसें एवं 10 छोटे चारपहिया वाहन नि:शुल्क संचालित हैं जो आपको घर से लाने और घर तक पहुंँचाने की सेवा करेंगे। यदि आप नि:शुल्क बस सेवा का लाभ लेना एवं मुख्य यजमान बनने एवं अगले माह होने वाले निर्धन कन्याओं के सामूहिक विवाह में अवसर प्राप्त करना चाहते हैं तो अपना नाम , पता हमसे पंजीयन करा सकते हैं। अन्य राज्यों से भागवत कथा श्रवण के लिये पधारे गोभक्तों एवं श्रद्धालुओं हेतु भोजन एवं आवास की नि:शुल्क समुचित व्यवस्था की गयी है।

अगले माह होगा निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह

विश्व स्तरीय गो चिकित्सालय के जोधपुर गौशाला में अगले माह 25 फरवरी को 125 कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया जायेगा। वर और वधु पक्ष के लोग विवाह के लिये हमारे पास अपना पंजीयन करा सकते हैं। उसमें विवाह करने वाले हर जोड़े को जोधपुर में 50 वर्ग फुट का प्लाट , पाँच लाख रूपये का दुर्घटना बीमा , मंगलसूत्र , सोने की बाली , चांदी की पायजेब , पलंग गद्दा तकिया , ड्रेसिंग टेबल , पंखा , कलर टीवी , 21 बर्तनों के अलावा और अन्य आवश्यक वस्तुयें भी प्रदान की जायेंगी।

Ravi sharma

Learn More →