आर्टिकल 370 पर अगली सुनवाई 14 नवंबर को-नईदिल्ली

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली — जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाने को लेकर दायर सभी याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस एनवी रमण की अगुवाई वाली संविधान बेंच में सुनवाई हुई। संविधान बेंच ने कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाने पर जवाब देने के लिये केंद्र सरकार को 5 हफ्ते का वक्त दिया है। अब इस मामले पर अगली सुनवाई अब 14 नबंवर को होगी। गौरतलब है कि सरकार ने 05 अगस्त को ऐतिहासिक फैसला लेते हुये जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के आर्टिकल 370 के ज्यादातर प्रावधानों को निरस्त कर दिया है।
प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) रंजन गोगोई ने अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को हटाने के केंद्र सरकार के फैसले को चुनौती देने वाली कई याचिकाओं पर सुनवाई के लिये शनिवार को एक संविधान पीठ गठित की थी। पीठ के सदस्यों में जस्टिस एन वी रमण, जस्टिस एस के कौल, जस्टिस आर सुभाष रेड्डी, जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस सूर्यकांत शामिल हैं।

Ravi sharma

Learn More →