आज संसद में बजट पेश करेंगी वित्तमंत्री सीतारमण,अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट-नई दिल्ली-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली — आज कुछ ही घंटों बाद मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट संसद में पेश होने जा रहा है। वित्त मंत्रालय द्वारा तैयार किये गये आर्थिक सर्वेक्षण के आधार पर ही बजट बनाया जाता है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण मंत्रालय पहुंँच चुकी हैं। वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर और वित्त मंत्रालय की टीम के साथ फोटो सेशन हुआ। कुछ देर में सीतारमण राष्ट्रपति भवन के लिये रवाना होंगी और महामहिम राष्ट्रपति से औपचारिक स्वीकृति लेने के बाद राष्ट्रपति भवन से संसद के लिये रवाना होंगी और करीब 10:30 बजे कैबिनेट की बैठक में हिस्सा लेंगी। कैबिनेट की मंजूरी लेने के बाद 11:00 बजे निर्मला सीतारमण बजट को संसद में पेश करेंगी। बजट में नवीकरणीय ऊर्जा, इलेक्ट्रिक वाहन, बिजली, सस्ते आवास, रियल एस्टेट और निर्यात प्रोत्साहन के क्षेत्र में नये प्रोत्साहनों की घोषणा की जा सकती है। देश की अर्थव्यवस्था को गति देने के लिये सरकार इस बजट में ऑटो सेक्टर और छोटे कारोबारियों के लिये भी कुछ राहत भरे ऐलान कर सकती है। इस बजट में लोगों की जेब में खर्च के लिये अधिक पैसा बचे, इसके लिए आयकर (Income Tax) में कटौती, ग्रामीण और कृषि क्षेत्र को अधिक प्रोत्साहन और ढांचागत क्षेत्र की परियोजनाओं के लिये आवंटन बढ़ाया जा सकता है। साथ ही बजट में मिडिल क्लास को कुछ और राहतें भी दी जाने की उम्मीद जतायी जा रही है।

Ravi sharma

Learn More →