आज राष्ट्रीय खेल दिवस पर मोदी करेंगे ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ का आगाज-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली — देश में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रीय खेल दिवस पर ‘फिट इंडिया अभियान’ का आगाज करेंगे जिसे सरकार स्वच्छता अभियान की तर्ज पर आगे बढ़ायेगी।
गौरतलब है कि देश में हर साल 29 अगस्त को हाकी के जादूगर ध्यानचंद के जन्मदिन को खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अभियान की शुरुआत दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम से करेंगे।फिट इंडिया अभियान को सफल बनाने के लिए केंद्र सरकार के आधा दर्जन से अधिक मंत्रालय आपसी तालमेल से काम करेंगे। इनमें खेल मंत्रालय, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, पंचायती राज और ग्रामीण विकास जैसे मंत्रालय शामिल हैं। ये मंत्रालय अपने-अपने स्तर पर कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर रहे हैं। इसके साथ ही इस अभियान में खेल, उद्योग, राजनीति और फिल्मी जगत समेत हर क्षेत्र से जुड़ी बड़ी हस्तियों को भी शामिल किया जायेगा। इसके अलावा विभिन्न स्तरों पर स्वयं सेवकों की टीमें गठित की जाएंगी, जो लोगों को इस अभियान से जोड़ने में मदद करेंगे। फिट इंडिया अभियान की महत्ता से लोगों को अवगत कराने के लिये हर माध्यम से इसका प्रचार-प्रसार किया जायेगा। फिटनेस के लियेऑडियो विजुअल, पुस्तिका और अन्य सामग्री भी वितरित की जायेगी। मोबाइल एप, वेब पोर्टल व सोशल मीडिया की भी मदद ली जायेगी। यह अभियान हर गांव और पंचायत स्तर से शुरू होकर खंड, जिला और राज्यों के स्तर पर  चलेगा।

Ravi sharma

Learn More →