आज देवउठनी एकादशी – अरविन्द तिवारी की ✍️कलम से

ऑफिस डेस्क – हिन्दू धर्म में सबसे शुभ और पुण्यदायी और सभी व्रतों में श्रेष्ठ देवउठनी एकादशी कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष यानि आज मनायी जाती है। इसे हरिप्रबोधिनी , देवोत्थान , देवप्रबोधिनी और ठिठुअन एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन भगवान शालिग्राम और तुलसी विवाह का धार्मिक अनुष्ठान भी किया जाता है। यह व्रत सभी प्रकार के पापों से मुक्ति दिलाने के साथ साथ सभी प्रकार की मनोकामनाओं को पूर्ण करता है। इस एकादशी का फल अमोघ पुण्यफलदायी बताया गया है। इस दिन वैष्णवों के साथ साथ स्मार्त श्रद्धालु भी बड़ी आस्था के साथ व्रत रखते हैं , इस दिन उपवास रखना बेहद शुभ माना जाता है वहीं निर्जल या जलीय पदार्थों पर उपवास रखना विशेष फलदायी है , एकादशी व्रत को व्रतराज की उपाधि दी गई है क्योंकि यह सभी व्रतों में सर्वश्रेष्ठ है और इससे सौभाग्य की प्राप्ति होती है।हिन्दू धर्म में एकादशी का व्रत बेहद महत्वपूर्ण होता है। पूरे वर्ष में चौबीस एकादशी होती हैं। लेकिन अगर किसी वर्ष मलमास है तो इनकी संख्या बढ़कर 26 हो जाती है। कहा जाता है कि आषाढ़ शुक्ल एकादशी को देवशयनी के दिन से श्रीहरि क्षीरसागर में विश्राम करने चले जाते हैं। चतुर्मास में उनके विश्राम करने तक कोई भी शुभ कार्य नही किये जाते हैं। चातुर्मास के समापन कार्तिक शुक्ल एकादशी के दिन देवउठनी-उत्सव होता है , इस एकादशी को ही देवउठनी कहा जाता है। देवउठनी एकादशी के दिन चतुर्मास का अंत हो जाता है और शादी-विवाह इत्यादि मांगलिक कार्य फिर से शुरू हो जाते हैं। इस एकादशी के दिन की शुरुआत सर्वार्थ सिद्धि नामक योग से हो रही है , ज्योतिषशास्त्र में इस योग को बेहद कल्याणकारी माना गया है। इस योग में किया गया कोई भी कार्य पूर्ण फलदायी और पूर्ण रूप से सफल होता है। देवउठनी एकादशी के दिन व्रत रखकर भगवान विष्णु को जगाने का आह्वान कर भगवान विष्णु एवं माँ लक्ष्मी की पूजा आराधना की जाती है।

तुलसी विवाह का है विधान
———————————–
देवउठनी एकादशी के दिन श्रद्धालुओं द्वारा घरों में चाँवल आटे से चौक बनाया जाता है। तुलसी माता चौरा के चारो ओर गन्ने का मंडप बनाकर विधि विधान से पूजन किया जाता है। इस दिन तुलसी माता को महंदी, मौली धागा, फूल, चंदन, सिंदूर, सुहाग के सामान की वस्तुएं, अक्षत, मिष्ठान और पूजन सामग्री आदि भेंट की जाती हैं। तुलसी और शालिग्राम का धूमधाम से विवाह कराया जाता है। आज के दिन तुलसी, शालिग्राम जी की पूजा होती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, तुलसी विवाह का आयोजन करने पर एक कन्या दान के बराबर पुण्य प्राप्त होता है। भगवान शालिग्राम ओर माता तुलसी के विवाह के पीछे की एक प्रचलित कहानी है. दरअसल, शंखचूड़ नामक दैत्य की पत्नी वृंदा अत्यंत सती थी. शंखचूड़ को परास्त करने के लिये वृंदा के सतीत्‍व को भंग करना जरूरी था। माना जाता है कि भगवान विष्‍णु ने छल से रूप बदलकर वृंदा का सतीत्व भंग कर दिया और उसके बाद भगवान शिव ने शंखचूड़ का वध कर दिया। इस छल के लिये वृंदा ने भगवान विष्‍णु को शिला रूप में परिवर्तित होने का शाप दे दिया। उसके बाद भगवान विष्‍णु शिला रूप में तब्‍दील हो गये और उन्‍हें शालिग्राम कहा जाने लगा। फिर वृंदा ने तुलसी के रूप में अगला जन्म लिया था , भगवान विष्‍णु ने वृंदा को आशीर्वाद दिया कि बिना तुलसी दल के उनकी पूजा कभी संपूर्ण नहीं होगी। भगवान शिव के विग्रह के रूप में शिवलिंग की पूजा होती है, उसी तरह भगवान विष्णु के विग्रह के रूप में शालिग्राम की पूजा की जाती है। यह भी मान्यता है कि वृँदा के सती होने के बाद उनकी राख से ही तुलसी के पौधे का जन्म हुआ था। इसके बाद तुलसी पौधे के साथ शालिग्राम के विवाह रचाने की परंपरा शुरु हुई।

Ravi sharma

Learn More →