आइजीआइएमएस सहित कई क्षेत्रों में नये पदों का सृजन,बिहार कैबिनेट कि बैठक मे दस एजेंडो पर मुहर-

पटना-सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कि अध्यक्षता मे चल रही बिहार कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है.बैठक खत्म होने के बाद मिल रही एक बड़ी खबर के मुताबिक बिहार कैबिनेट ने बिहार में नौकरी के लिए नए पदों का सृजन किया है.मिली जानकारी के मुताबिक IGIMS में 383 नए पदों का सृजन किया गया है. यह सभी पद चिकित्सीय, प्रशासनिक और तकनीकी, गैर तकनीकी स्तर के होंगे.वहीं माली के कार्य का भी 1000 पदों का सृजन किया गया है.खबर के मुताबिक सृजन किए गए सभी पदों पर जल्द ही बहाली की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.वही पर्यावरण,वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अंतर्गत बिहार राज्य जैव विविधता परिषद पटना के कार्यालय एवं क्षेत्रीय कार्यों के संचालन हेतु विभिन्न कोटि के संविदा आधारित पदों के सृजन के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी गई है. इसके लिए 9 पदों का सृजन किया गया है.साथ हि झंझारपुर ट्रॉमा सेंटर के लिए भी 73 पदों का सृजन किया गया है. उद्यान प्रमंडल के लिए भी 1000 पदों का सृजन किया गया है.

Ravi sharma

Learn More →