असम CID और मोतिहारी पुलिस की संयुक्त कारवाई मे आर्केस्ट्रा पार्टी से असम की नौ लड़कियों को कराया गया मुक्त.

मोतिहारी-नाच-गाने के लिए लड़कियों को ऑर्केस्ट्रा पार्टी मे लाना कही न कही ह्यूमन ट्रैफिकिंग के मामले से भी जुड़ा प्रतित होता है.मोतिहारी पुलिस ने ऐसे ही गुप्त सूचना के आधार पर एक आर्केस्ट्रा पार्टी से छापेमारी कर नौ लड़कियों को मुक्त कराया है.जानकारी के मुताबिक यह सभी लड़कियां असम की रहने वाली हैं.

इन्हें असल से बिहार लाकर आर्केस्ट्रा पार्टी में डांस कराया जाता था.मोतिहारी के कोटवा थाना क्षेत्र में पुलिस की तरफ से की गई इस कार्रवाई में असम की CID की टीम भी शामिल थी.जानकारी के मुताबिक असम CID की टीम इन लड़कियों के बारे में जानकारी जुटा कर मोतिहारी पहुंची थी.

जिसके बाद इस ऑर्केस्ट्रा पार्टी पर छापेमारी की गई.आपको बता दे की चंपारण के इलाके में बहुतायत मात्रा मे ऑर्केस्ट्रा पार्टी है.और इनमें सबसे ज्यादा मांग नॉर्थ ईस्ट से लाई गई लड़कियो की होती हैं.मामला कहीं न कहीं ह्यूमन ट्रैफिकिंग से जुड़ा हुआ है और पुलिस अक्सर इसके खिलाफ कार्रवाई करती रहती है.बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Ravi sharma

Learn More →