अब राज्योत्सव के अलावा आदिवासी महोत्सव भी होगा — मुख्यमंत्री,अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट-रायपुर-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर — छत्तीसगढ़ में अब दो दिनों के राज्योत्सव के अलावा अगले तीन दिनों तक आदिवासी महोत्सव भी आयोजित किया जायेगा। जिसमें स्थानीय कलाकारों के साथ आदिवासी कलाकारों को भी मौका मिलेगा। यह बड़ी घोषणा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज साइंस कालेज मैदान में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के समापन समारोह में की। उन्होंने आगे कहा कि पहला साल का आयोजन था इसमें कुछ कमी रही होगी तो उसे आने वाले साल में पूरा करेंगे। इस आयोजन से हमें बहुत कुछ देखने और सीखने को मिला है। हमें दुनिया भर की आदिम संस्कृति को जानने का अवसर मिला है।
गौरतलब है कि साइंस कॉलेज मैदान में तीन दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी महोत्सव में 06 देश के विदेशी कलाकारों, 25 राज्यों सहित 1800 से अधिक कलाकारों ने भाग लिया। युगांडा, बेलारूस, मालदीव, श्रीलंका, थाईलैंड, बांग्लादेश सहित भारत के विभिन्न राज्यों से आए जनजाति कलाकारों ने इस आयोजन में भाग लेकर जनजाति शैली में मंच पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

Ravi sharma

Learn More →