अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से पाँच की मौत-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

बिलासपुर — बिजली तार खींचने का काम करके पंचायत भवन लौट रहे पाँच मजदूरों की अनियंत्रित ट्रेक्टर पलट जाने से दबकर मौत हो गयी। पुलिस और स्थानीय लोगों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद मजदूरों के शव को बाहर निकाला जा सका ।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिले के हिर्री थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अटर्रा में बिजली तार खींचने का काम चल रहा है। ठेकेदार ने यहां के पंचायत भवन में मददूरों के रुकने साथ ही वाहन रखने व्यवस्था बनायी थी जहाँ से मजदूर रोज आना जाना करते थे। रोज की तरह रविवार की रात पंचायत भवन के पास ही काम चल रहा था और काम खत्म करने के बाद चार मजदूर समेत एक ट्रैक्टर चालक पंचायत भवन लौट रहे थे। पर ट्रेक्टर अचानक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पानी से भरे गड्ढे में पलट गया और चालक समेत मजदूर भी ट्रैक्टर में दब गये। लोगों की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुँची और देर रात तक आसपास के लोगों की मदद से ट्रैक्टर व मजदूरों को निकाला गया। सभी पाँच मजदूरों के शव को बाहर निकाल लिया गया है। सभी मजदूर कोनी क्षेत्र के चुमकँवा के रहने वाले बताये जा रहे हैं। जिनकी पहचान सूरज साहू पिता घनश्याम साहू (27वर्ष) , ट्रैक्टर चालक अक्षय खैरवार पिता कार्तिक खैरवार (21 वर्ष) , राजकुमार नेताम, और रामायण साहू के तौर पर की गई हैजबकि समाचार लिखे जाने तक एक अन्य मृतक की पहचान नही हो सकी है ।

Ravi sharma

Learn More →