अंडरवर्ल्ड कि बड़ी खबर-छोटे सरकार और विवेका पहलवान मे खत्म हुई खुनी अदावत-सुत्र

ऑफिस डेस्क-अपने पैतृक आवास लदमां से अत्याधुनिक अवैध हथियार एके-47 कि बरामदगी के मामले मे मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह फिलहाल जेल मे है.छोटे सरकार के अजीबोगरीब शौक मसलन हाथी,ऊंट, घोड़ा,अजगर,टमटम के अलावे अपने ही परिवार के बाहुबली विवेका पहलवान से अदावत के किस्से भी मशहूर हैं. इस खुनी अदावत मे अब तक कितनी लाशें गिर चूंकि है इसका सही हिसाब मुमकिन नहीं है. करीबी सुत्र बताते है की इस खुनी अदावत मे कितनी ऐसी लाशें गिरी है जिनका जिक्र पुलिस कि फाइलों मे भी नहीं है.खुद अनंत सिंह भी अपने घर पर ही हमले के शिकार हो चुके है.इस दौरान उन्हें कई गोलियां लगी थी और आनन फानन मे उन्हें अस्पताल पहुंचा कर बचाया गया था.इस बीच एक बड़ी खबर यह आ रही है की दशकों से चल रही यह खुनी जंग अब खत्म हो गई है.सुत्र बताते है कि अनंत सिंह और विवेका पहलवान के बीच सुलह हो गई है और दोनो ने इस खुनी अदावत को रोकने पर रजामंदी जताई है.हालांकि इस बात की गारंटी कोई नहीं दे सकता चूंकि अपराध की दुनिया मे दोस्ती और दुश्मनी राजनीति की तरह तुरंत जगजाहिर नहीं होती मगर कुछ मीडिया के लोगो और विवेका पहलवान और अनंत सिंह के कुछ करीबी इस बात की पुष्टि कर रहे है. उनका कहना है की आखिरकार दोनो पक्ष एक ही परिवार से है तो आखिर कब तक अपना ही खुन बहाते रहेंगे. बहरहाल दोनो के समर्थकों के लिए यह खबर जहां राहत देने वाली है.वही बाहुबली विधायक अनंत सिंह के कई और विरोधी और दुश्मनों को यह बात हजम नहीं होगी.बिते लोकसभा चुनाव मे अनंत सिंह के खिलाफ विवेका पहलवान जिस तरह सामने आए,जिन लोगो के साथ और समर्थन पर सामने आए.उससे बाहुबली विधायक की मुश्किलें बढ़ गई थी.और अंततः मुंगेर लोकसभा सीट से अनंत सिंह की पत्नी चुनाव हार गई थी. हालांकि उन्हें जनता का खासा समर्थन मिला था.बहरहाल इस संधि के बाद दोनो एक दुसरे का साथ पाकर मजबूत होंगे और बाहुबली विधायक की मुश्किलें कम हो सकती है.यह बात अनंत सिंह भी भलीभाँति समझ रहे है कि इस बार का विधानसभा चुनाव सिर्फ विरोधी उम्मीदवारों के खिलाफ ही नहीं बल्की एक तरह से सरकार के खिलाफ उन्हें लड़ना है.और जित सुनिश्चित करने के लिए सबका साथ जरूरी है.वही कयास लगाये जा रहे है की विवेका पहलवान भी राजनीति मे इंट्री कर सकते है.

Ravi sharma

Learn More →