अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर — स्कूल शिक्षा विभाग ने आगामी शिक्षा सत्र 2019 — 2020 के लिये अवकाश घोषित कर दिया है। यह अवकाश आगामी शिक्षा सत्र 16 जून 2019 से 30 अप्रैल 2020 तक के लिये शासकीय शालाओं अनुदान प्राप्त एवं गैर अनुदान प्राप्त शालाओं तथा B.Ed एवं MEd कॉलेजों के लिये लागू होगा इसके अनुसार निम्न अवकाश घोषित किये गये हैं।जारी आदेश में दुर्गपूजा, दीपावली, शीतकालीन अवकाश और ग्रीष्मकालीन अवकाश की 62 दिनों की छुट्टी का विवरण दिया गया है।
शिक्षा विभाग द्वारा जारी किये गये सूचना के अनुसार 2019-20 में कुल पाँच दिन का दशहरा अवकाश रहेगा जो 07 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक दिया जायेगा। वहीं दीपावली में भी छह दिनों की छुट्टी होगी जो 25 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक रहेगी वहीं शीतकालीन छुट्टी पाँच दिन की रहेगी जो 24 दिसंबर से 28 दिसंबर तक रहेगी। गर्मी की छुट्टी 01 मई 2020 से 15 जून 2020 तक होगी। कुल मिलाकर आगामी सत्र में 62 दिनों की छुट्टी रहेगी ।