अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
नई दिल्ली– आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हुई जिसकी शुभारंभ केंद्रीय मंत्री प्रताप चंद सारंग ने की सदन में बालाकोट एयर स्ट्राइक पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने तारीफ की । चौधरी ने कहा कि हम भी प्रधानमंत्री मोदी का सम्मान करते हैं सम्मान करना भी चाहिए क्योंकि वह दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने हैं लेकिन इंदिरा गांधी और मोदी की तुलना करते समय वह अपनी भाषा पर नियंत्रण नहीं रख पाये । मोदी और इंदिरा गांधी की तुलना के संदर्भ में उन्होंने कहा कि कहाँ माँ गँगा और कहाँ गँदी नाली । रंजन के इस बयान से सदन में भाजपा सांसदों ने काफी हंगामा मचाया। इस दौरान राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि यदि कोई आपत्तिजनक टिप्पणी होगी तो उसे सदन निकाल दिया जायेगा।