अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नईदिल्ली-लोकसभा चुनाव 2019 के लिए छठे चरण का मतदान संपन्न हो चुका है.प्राप्त जानकारी के सात राज्यों के 59 लोकसभा क्षेत्रों में हो रहे मतदान का कुल प्रतिशत 63.03% है. जिसमे बिहार में 59.29%, हरियाणा में 62.91%, उत्तरप्रदेश में 53.37%, झारखंड में 64.46%,पं० बंगाल में 80.16%, मध्यप्रदेश में 60.40%,और राजधानी दिल्ली में 56.11% प्रतिशत मतदान दर्ज होने की सुचना है. सबसे ज्यादा मतदान होने की सुचना पं० बंगाल से है जबकि सबसे कम मतदान होने की सुचना राजधानी दिल्ली से है.छठे चरण का मतदान संपन्न होने के साथ ही देश कि राजनीति के ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिग्विजय सिंह, राधामोहन सिंह, हर्षवर्धन, मेनका गांधी, अखिलेश यादव,साध्वी प्रज्ञा, कीर्ति आजाद,रीता बहुगुणा जोशी,मनोज तिवारी,शीला दीक्षित, दिलीप पांडे, पशुपति नाथ सिंह सरीखे दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है.
