
पटना-लोकसभा चुनाव 2019 के आखिरी चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं. इस अंतिम चरण में नालंदा,पटना साहिब,पाटलिपुत्र, आरा,बक्सर,सासाराम,काराकाट और जहानाबाद संसदीय सीटे हैं.सभी सीटों पर मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम के 6 बजे तक है,लेकिन सुरक्षा कारणों से पाटलीपुत्र संसदीय क्षेत्र के मसौढी और पालीगंज,सासाराम के भभुआ,चैनपुर,चेनारी और सासाराम,कारकाट के डिहरी, कारकाट,गोह और नवीनगर में शाम चार बजे तक ही मतदान होगा.
इसी चरण में डिहरी विधानसभा के उपचुनाव को लेकर भी वोट डाले जा रहे है.
टीम रिपोर्ट-