रायपुर – त्रिवेणी संगम के तट पर माघी पूर्णिमा से महाशिवरात्रि पंद्रह दिनों तक आयोजित होने वाले राजीम माघी पुन्नी मेला का समापन शिवरात्रि के पावन पर्व पर सम्पन्न हुआ।समापन के मुख्य अतिथि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल रही।कार्यक्रम की अध्यक्षता धर्मस्व,पर्यटन व संस्कृति मंत्री ताम्रध्वज साहू ने की।इस अवसर पर समापन समारोह को संबोधित करते हुये राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि राजिम आकर मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही है।उन्होंने मेले में देश भर से आये साधु संतों का स्वागत करते हुये कहा कि इस आयोजन के लिए धर्म व संस्कृति एवं पर्यटन विभाग व जिला प्रशासन का कार्य स्वागत योग्य है।राजिम मेला का इतिहास गौरवशाली है.राजिम के मेला में श्रद्धालु और पर्यटकों को आकर्षित करने की अद्भुत क्षमता है।इसके पूर्व राज्यपाल भगवान राजीव लोचन मंदिर एवं महानदी आरती में शामिल होकर पूजा अर्चना की और प्रदेश की खुशहाली की कामना की। समापन समारोह की समाप्ति पश्चात राज्यपाल रायपुर के लिये प्रस्थान की।मंच पर स्वागत उद्बोधन करते हुये धर्म संस्कृति मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि राज्य में सरकार बनने के बाद राजिम माघी मेला का यह पहला आयोजन है इसमें यदि सरकार से कोई कमी रही हो तो आपका सुझाव का स्वागत है।समापन समारोह में महामंडलेश्वर श्री स्वरूपानंद जी महाराज जोधपुर,महंत श्री रामसुंदर दास,स्वामी गंगा दास,साध्वी प्रज्ञा भारती,श्री रामबालक दास जी एवं देश भर से आये साधु संत उपस्थित थे।
रिपोर्ट-अरविन्द तिवारी