पटना-लोकसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर राजद विधानमंडल दल की बैठक चल रही है. इस बैठक में 15 से अधिक राजद विधायक नदारद हैं. बैठक में शामिल नही होने वालों में अब्दुल बारी सिद्धकी,चंद्रिका राय, मुनेश्वर चौधरी, सनोज यादव, अनिल यादव समेत 15 से अधिक विधायक हैं.
वहीं राजद ने तेजस्वी यादव को लोकसभा चुनावों में हार का जिम्मेदार नहीं माना है और 2020 का चुनाव उनके नेतृत्व में ही लड़ने की बात कही है. लेकिन कांग्रेस के विधायकों ने तेजस्वी को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. पार्टी के कदवा से विधायक शकील अहमद खान ने महागठबंधन की हार के लिए तेजस्वी यादव को जिम्मेदार ठहराया है.23 मई को नतीजों के बाद राजद अपने अंदर के कलह से परेशान है.वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह के बाद अब पार्टी के विधायक भाई वीरेंद्र ने माना है कि तेजस्वी यादव और तेजप्रताप के बीच के विवाद के कारण पार्टी को भारी नुकसान हुआ है. भाई वीरेंद्र ने बिना नाम लेते हुए तेजप्रताप पर कार्रवाई की मांग की है और पार्टी को नुकसान पहुंचाने वालों को बाहर का रास्ता दिखाने की बात कही है. आरजेडी विधायक ने कहा कि चाहे वो कोई भी हो जिन्होंने पार्टी विरोधी काम किया है, उन्हें जल्द पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाए.
रिपोर्ट-रवि शर्मा