अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
लखनऊ — उत्तरप्रदेश शासन ने सोमवार देर रात पाँच रेंज के मुखिया और 06 जिलों के पुलिस कप्तान समेत 22 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिये। कानून व्यवस्था और अपराध के मोर्चे पर फेल मेरठ, आगरा और कासगंज के पुलिस कप्तानों को हटा दिया गया है।
वहीं कानपुर रेंज के आईजी आलोक सिंह को मेरठ रेंज का आईजी बनाया गया है। मेरठ के आईजी राम कुमार को पीएसी मध्य जोन की कमान सौंपी गई है। पीएसी मध्य जोन के आईजी ए सतीश गणेश को आगरा का नया आईजी रेंज बनाया गया है। यहां तैनात लव कुमार को कारागार विभाग में डीआईजी के पद पर तैनाती दी गई है।