ये बजट छग के भरोसे का बजट होगा – सीएम बघेल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
➖➖➖➖➖➖➖➖
रायपुर – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सोमवार को छत्तीसगढ़ सरकार का वर्ष 2023 का बजट पेश करेंगे। बजट की पूर्व संध्या पर उन्होंने प्रदेश की जनता को संदेश देते हुये विश्वास दिलाया है कि यह भरोसे का बजट होगा। उन्होंने कहा है कि यह उस भरोसे का बजट है जिसने छत्तीसगढ़ को नवा छत्तीसगढ़ बनने का संबल दिया है। यह वही भरोसा है जो आपने हमारे घोषणा पत्र पर , हमारी कार्यशैली पर और हमारी सरकार की जनकल्याणकारी सोच पर जताया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमने सरकार बनते ही महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज के संकल्प और न्याय की नीति को आकार देना शुरू कर दिया था। इस दौरान बीते वर्षों में आई चुनौतियों से सभी परिचित हैं। चाहे वह कोरोना जैसी वैश्विक आपदा की चुनौती हो या अन्य चुनौतियां जिन्हें आप सब समझते हैं। लेकिन यह कहते हुये गर्व होता है कि इन सभी चुनौतियों का सामना करते हुये हम बाहर निकले हैं और इस समय हम सबसे अच्छे आर्थिक प्रबंधन वाले प्रदेशों में से एक हैं। उन्होंने कहा यह आपके ही भरोसे का परिणाम है कि देश भर में मंदी होने के बाद भी छत्तीसगढ़ के बाजारों में रौनक हैं और सबसे कम बेरोजगारी दर छत्तीसगढ़ में है। देश भर में छत्तीसगढ़ ने धान खरीदी में भी रिकॉर्ड तोड़ा है। प्रदेश में सुदूर अंचलों के आदिवासियों तक नई योजनायें पहुंची हैं। साथ ही स्वास्थ्य , शिक्षा का छत्तीसगढ़ मॉडल देश भर की सरकारें अपना रही हैं। मुख्यमंत्री बघेल ने आगे कहा कि पहले छत्तीसगढ़ को लोग सिर्फ नक्सली हिंसा की घटनाओं के लिये याद करते थे। पर्यटकों के दिमाग में छत्तीसगढ़ को लेकर प्रश्न चिन्ह आते थे। अचानक से इतना कुछ बदल गया है कि देश के लोग अब छत्तीसगढ़ आने को उत्सुक हैं। आप देख रहे होंगे कि प्रदेश में लगातार बॉलीवुड कलाकार फिल्म और वेब सीरिज की शूटिंग के लिये आ रहे हैं , पर्यटकों की संख्या में शानदार वृद्धि हुई है। यह सब जनभागीदारी से संभव हो सका है। हमारा राज्य अब देश को रास्ता दिखा रहा है , लोगों का नजरिया बदला है और आज समय बदल गया है। छत्तीसगढ़ में रोड सेफ्टी जैसे दो बड़े सीजन क्रिकेट मैच हो चुके हैं , पहली बार अंतर्राष्ट्रीय मैच ने हम सबका गौरव बढ़ाया है। सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग भी अभी हाल में ही सम्पन्न हुआ है। विधानसभा में सोमवार को जो छत्तीसगढ़ के ‘भरोसे’ का बजट प्रस्तुत होगा , वह हमारे प्रदेश के सपनों को एक नई हकीकत देने वाला बजट होगा जो आसमान की नहीं जमीन की बात करेगा। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर मैं आप सबको भरोसा बनाये रखने के लिये धन्यवाद देता हूं। साथ ही यह जिम्मेदारी भी आप सबके कंधों पर रखना चाहूंगा कि छत्तीसगढ़ को ‘नकारात्मकता’ से भर देने वालों को पहचानिये और नवा छत्तीसगढ़ की इस यात्रा को सब लोग मिलकर रफ्तार दीजिये।

Ravi sharma

Learn More →

You May Have Missed!

1 Minute
Bihar government Bihar News Business Cover Stories
बिहार इन्वेस्टर्स मीट-2023, आइए, देखिए,जानिए,समझिए फिर उद्योग लगाइए: उद्योग मंत्री
0 Minutes
Box Office Entertainment G-cinema Movie जी सिनेमा फोन भुत मिशन मजनूं
इस वीकेंड, देखें ‘मिशन मजनू’ और ‘फोन भूत’ के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर केवल ज़ी सिनेमा पर
1 Minute
सबलपुर दियारा सोनपुर अंचल सोनपुर सारण स्वतंत्रता सेनानी हरिहर क्षेत्र
समर्पित स्वतंत्रता सेनानी व जुझारु किसान सत्याग्रही थे स्व.ब्रह्मदेव सिंह, 28 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित-सोनपुर
0 Minutes
Cover Stories Education अमोद कुमार निराला केंद्रीय विद्यालय
भुमि विहीन केंद्रीय विद्यालय जर्जर हालत में,अंतिम सांसें गिन रहा है जिला का गौरव,उत्कृष्ट शिक्षा का परिचायक केंद्रीय विद्यालय हाजीपुर