अवैध शराब बिक्री करने का आरोपी जेल दाखिल-बिलासपुर

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

➖➖➖➖➖➖➖➖

बिलासपुर – मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बिल्हा पुलिस ने निजात अभियान के तहत अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये बिल्हा थाना प्रभारी निरीक्षक देवेश सिंह राठौर ने अरविन्द तिवारी को बताया पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर संतोष कुमार सिंह के द्वारा जिले में नशे के करोबार पर अंकुश लगाने एवं जिला को नशा मुक्त करने हेतु निजात अभियान के तहत कार्यवाही करने निर्देशित किया गया था। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) राहूल देव शर्मा , उप पुलिस अधीक्षक सी० डी० लहरे के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी देवेश सिंह राठौर थाना बिल्हा के नेतृत्व में टीम गठित कर बिल्हा में अवैध शराब बिक्री करने वालो की धरपकड हेतु मुखबिर तैनात किया गया था। आज मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम पत्थर खान में एक व्यक्ति अवैध रूप से भारी मात्रा में महुआ शराब रखकर ब्रिकी कर रहा है। जिस पर थाना बिल्हा पुलिस द्वारा तत्काल घेराबंदी कर आरोपी मुकेश नेताम पिता बहोरीक नेताम उम्र 30 साल निवासी पत्थरखान थाना बिल्हा जिला-बिलासपुर (छग) के कब्जे से दो नग पांच-पांच लीटर क्षमता वाली सफेद रंग की प्लाटिक जरीकेन में दोनो जरीकेन मे पांच-पांच लीटर कुल दस लीटर हाथ भट्ठी का बना हुआ कच्ची महुआ शराब कीमत करीब दो हजार रूपये व 100 रूपये बिक्री रकम जुमला रकम 2100 रूपये को जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध पृथक – पृथक धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये बिल्हा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी देवेश सिह राठौर के नेतृत्व मे किया गया , जिसमें प्रधान आरक्षक रूपेश तिग्गा , आरक्षक सुमंत चंद्रवंशी , दिनेश कुमार पटेल , जय कुमार बंजारे का विशेष योगदान रहा।

Ravi sharma

Learn More →