अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
अमरावती — देश के राजनीतिक इतिहास में अब नया अध्याय जुड़ रहा है । आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने आज अपने 25 सदस्यीय मंत्रिमंडल में पांच उपमुख्यमंत्री नियुक्त करने वाले पहले मुख्यमंत्री बन गये हैं । उनके द्वारा सीएम हाउस में हुई वाईएसआर कांग्रेस नेताओं की बैठक में यह फैसला लिया गया। नये मंत्री शनिवार को शपथ लेंगे। चंद्रबाबू नायडू वाली पिछली तेदेपा सरकार में दो उपमुख्यमंत्री कापू समुदाय और पिछड़ा वर्ग से थे।
गौरतलब है कि कैबिनेट में शामिल पांचों डिप्टी सीएम अलग-अलग समुदाय अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक और कापू समुदाय से होंगे ताकि सरकार में सभी वर्गों को बराबर प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिल सके ।