अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जाँजगीर चाँपा — जिले के नवागढ़ विकासखण्ड के माँ शवरीन दाई की पावन धरा अमोरा {महन्त} निवासी रामगुलाम तिवारी के इकलौते सुपुत्र प्रतीक तिवारी जो रेसलिंग के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ का नाम रौशन कर रहे हैं एवं सीहोर , गंगानगर , सुजानगढ़ में मौत के मुकाबले में विजेता रहे हैं । आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आदर्श गोठान का उद्घाटन करने एक दिवसीय प्रवास पर अमोरा पहुँचे जहाँ अमोरा ग्राम के गौरव प्रतीक तिवारी का सम्मान किया । साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रतीक तिवारी को हर प्रकार के सहयोग करने का आश्वासन भी दिया ।
गौरतलब है कि प्रतीक तिवारी प्रतीक तिवारी रेसलिंग का प्रशिक्षण “खली” के प्रशिक्षण केंद्र पंजाब में किया है ।अब तक इसे कई नेशनल , इंटरनेशनल मैडल भी मिल चुका है। अमोरा जैसे छोटे से गाँव में रहने वाले इस युवा ने अनेकों महानगरों में रेसलिंग महासंग्राम में पुरस्कार जीतकर गाँव, जिला और छत्तीसगढ़ राज्य का नाम रौशन किया है ।