पटना-बिहार की राजधानी पटना मे सरकार के मुख्य सचिवालय पर ठनका गिरा,मगर एक भयानक हादसा होने से बच गया. बिहार के सीएम नीतीश कुमार के चैंबर से चंद मीटर की दूरी पर वज्रपात हुआ.वज्रपात से पूरी तरह छत दरक गयी है. हालांकि सचिवालय की छत पर लगे बचाव यंत्र ने बड़ा नुकसान टाल दिया. लेकिन अधिकारी और कर्मचारी दहशत में हैं.मिली जानकारी के मुताबिक मुख्य सचिवालय में वित्त विभाग के दफ्तर के उपर ठनका गिरने की खबर है. चंद कदमो की दूरी पर ही बिहार के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री का कार्यालय है.वित्त विभाग के कर्मचारियों के मुताबिक राज्य के बजट पदाधिकारी के कक्ष के उपर ठनका गिरा जिससे उनके चैंबर में लगी फाल्स सीलिंग में दरारें आ गयी हैं. दहशत में पड़े अधिकारी अपने चैंबर में बैठने से हिचक रहे हैं.मुख्य सचिवालय पर गिरा ठनका जोरदार था. लेकिन सचिवालय की छत पर लगे बचाव यंत्र के कारण ज्यादा नुकसान नहीं हुआ.