भूपेश सरकार ने सचिवों का भी प्रभार बदला

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर — छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पहली बार सचिवों का प्रभार बदला गया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इसके लिये 19 सचिवों और विशेष सचिवों को पत्र जारी कर दिया गया है। जिसके अनुसार सी के खेतान को बलौदाबाजार एवं राजनांदगांव जिले की प्रभार दिया गया है । वही आर पी मंडल को बिलासपुर, रेणु पिल्ले, धमतरी और कबीरधाम, मनोज पिंगुआ सरगुजा और सूरजपुर, मनिंदर कौर द्विवेदी रायपुर, इसके साथ ही सुबोध सिंह को बलरामपुर और कांकेर जिले का प्रभार दिया गया है | निहारिका बारिक को बालोद और गरियाबंद की कमान सौपा गया है जबकि डी डी सिंह को जशपुर, कमलप्रीत सिंह जांजगीर, रीता शांडिल्य महासमुंद, सिद्वार्थ कोमल परदेशी बस्तर,टीसी महावर सुकमा और नारायणपुर, शहला निगार कोंडागांव किया गया। रीना बाबा कंगाले बेमेतरा और मुंगेली, अविनाश चंपावत कोरबा, निरंजन दास कोरिया, आर प्रसन्ना दंतेवाडा और बीजापुर, अम्बलगन पी रायगढ़ तथा अलरमेल मंगई को दुर्ग जिले का प्रभार दिया गया है |

Ravi sharma

Learn More →