अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर — छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल बिलासपुर और रायगढ़ दौरे पर रहेंगे । वे कल सुबह 10:30 बजे पुलिस ग्राउंड हैलीपेड रायपुर से प्रस्थान कर 10.50 बजे चकरभाठा के एयरस्ट्रिप पर उतरेंगे उसके बाद हाईकोर्ट के महाधिवक्ता कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे एवं नये कार्यों का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वे रायगढ़ के लिये प्रस्थान करेंगे। जहाँ सेंट माईकल इंग्लिश मीडियम स्कूल का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे दोपहर दो बजे पुनः बिलासपुर के एसईसीएल के हेलीपैड पर उतर कर छत्तीसगढ़ भवन पहुँचेंगे। दो बजे से तीन बजे तक का समय मुख्यमंत्री के लिये आरक्षित रहेगा । दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ब्रहस्पति बाजार में पूर्व मंत्री (मध्यप्रदेश शासन) बीआर यादव के मूर्ति का अनावरण करेंगे। वहाँ चार बजे तक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सीएम का काफिला वापस एसईसीएल के हेलीपैड से रायपुर रवाना हो जायेगा ।